झोला छाप नर्स के इलाज से गर्भवती की मौत पर परिजनों का हंगामा
गर्भवती महिला को बुखार आने पर कछला चौराहे पर एक झोलाछाप नर्स ने इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को उपचार के लिए बदायूं व...
कछला/उझानी। हिन्दुस्तान संवाद
गर्भवती महिला को बुखार आने पर कछला चौराहे पर एक झोलाछाप नर्स ने इंजेक्शन लगा दिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन महिला को उपचार के लिए बदायूं व बरेली ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। जिस पर परिजनों ने शव कछला आने पर जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। परिजनों ने कछला चौकी पर झोला छाप नर्स के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
मंगलवार की शाम कछला निवासी दुश्यंत की 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी सोनी को बुखार आने पर परिजन उपचार के लिए कछला चौराहे पर एक झोलाछाप नर्स के पास पहुंचे तो उसने दवा के साथ बुखार से पीड़ित महिला को इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगते ही महिला की तबियत बिगड़नी शुरु हो गई। जिससे परिजन घबराए परिजन उपचार के लिए उझानी ले गए। जहां एक निजी चिकित्सक को दिखाया जहां चिकित्सक के उपचार करने से मना करने पर बरेली ले गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
बुधवार को बरेली से शव लेकर गांव पहुंचने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटते हुए आरोपी नर्स के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की और नर्स को पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर महिला का पोस्टमार्टम को भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।