Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsFamily of Self-Immolation Victim Gulfaam Receives Housing Assistance from Officials

गुलफाम के परिजनों को सौंपी आसरा आवास की चाभी

Badaun News - गुलफाम के परिजनों को नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा और पूर्व मंत्री आबिद रजा ने आसरा आवास की चाभी सौंपी। गुलफाम ने 1 जनवरी को आत्मदाह का प्रयास किया था, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। परिवार को सरकारी आवास...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 04:14 AM
share Share
Follow Us on

पुलिस आफिस में आत्मदाह करने वाले गुलफाम के परिजनों को नगर पालिका चेयरमैन फात्मा रजा व पूर्व मंत्री आबिद रजा ने स्वीकृत हुये आसरा आवास की चाभी सौंपी। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने गुलफाम के परिवार को और भी मदद करने का भरोस दिया है। आबिद ने चेयरमैन ने कहा, गुलफाम के परिवार के किसी एक सदस्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नौकरी दी जाये। एक जनवरी को एसएसपी ऑफिस परिसर में गुलफाम ने आत्मदाह का प्रयास किया था। जिसकी वजह से गुलफाम की करीब 12 दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बताया कि गुलफाम का अपना घर नहीं था। वह किराए के मकान में रहकर गुजर कर रहा था। गुलफाम ही ई रिक्शा चलाकर अपने घर का खर्च चलाता था। गुलफाम की मौत के बाद उसके माता, पिता और भाई के पास उनका खुद का घर भी नहीं था। जिस पर उन्होंने प्रशासन से आवास की मांग की थी। जिस पर पूर्व मंत्री आबिद रजा ने नगर पालिका की ओर से गुलफाम के परिवार वालों को आसरा आवास दिलवाया।

विदित हो, आत्मदाह के प्रकरण में मृतक गुलफाम के परिवार को पूर्व मंत्री आबिद रजा ने सरकारी आवास व सरकारी मुआवजा देने की डीएम से मांग की थी। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा से मृतक गुलफाम के परिवार के किसी एक सदस्य को आउटसोर्सिंग के माध्यम से नगर पालिका में नौकरी देने का भी आग्रह किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें