शराबियों की गालीगलौच के विरोध पर परिवार को पीटा
Badaun News - शराब के नशे में धुत होकर गुजरते वक्त आपस में गालीगलौज कर रहे मयकशों की इस हरकत का विरोध करने का खामियाजा एक परिवार ने बेरहमी से मार खाकर भुगता।...
बिसौली। संवाददाता
शराब के नशे में धुत होकर गुजरते वक्त आपस में गालीगलौज कर रहे मयकशों की इस हरकत का विरोध करने का खामियाजा एक परिवार ने बेरहमी से मार खाकर भुगता। शराबियों ने पहले परिवार के मुखिया को पीटा और बचाव में आए उसके बेटा व पत्नी को भी पीटकर घायल कर दिया। शोर शराबा सुनकर आसपास इलाके के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपीगण फरार हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
घटना कोतवाली क्षेत्र के गांव बीघानगला में हुई। यहां रहने वाले दिनेश सोमवार रात अपने घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। इस दौरान गांव के ही तीन लोग शराब के नशे में धुत होकर आपस में गालीगलौज करते हुए वहां से गुजर रहे थे। दिनेश ने इस हरकत पर ऐतराज जताया, साथ ही महिलाओं के घर में होने का हवाला भी दिया। ताकि वो गालीगलौज न करें, इससे बौखलाए मयकशों ने उन पर हमला बोल दिया और किसी असलहे से प्रहार कर उन्हें घायल कर दिया। बचाव में आए उनके बेटे व पत्नी शकुंतला को भी हमलवारों ने नहीं बख्शा। नतीजतन बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाकाई लोगों के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।