महिलाओं से मारपीट कर जेवर लूटने का आरोप
Badaun News - महिलाओं से मारपीट कर जेवर लूटने का आरोप27 बीडीएन 67----बिनावर थाना क्षेत्र के तिगसा गांव के पास महिलाओं से मारपीट कर जेवर लूटने की शिकायत करने ब

बिनावर, संवाददाता। थाना क्षेत्र में भात मांग कर लौट रहे गाड़ी सवार एक परिवार के साथ महिलाओं से रास्ता निकालने को लेकर विवाद हो गया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि विवाद के बाद कुछ लोगों ने मारपीट की और उनके सोने के जेवरात, जैसे मंगलसूत्र, पाजेब आदि लूटकर फरार हो गए।
घटना बिनावर थाना क्षेत्र के गांव तिगसा गांव के पास की है। यहां दातागंज कोतवाली के डहरपुर के रहने वाले विनोद कुमार और उनके परिवार के साथ हुई। विनोद कुमार ने बताया कि वह शाम चांदोरा गांव से वापसी कर रहे थे। इसी दौरान तिगास गांव में रास्ता निकालने को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया। विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई और महिलाओं से जेवर लूट लिए गए। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहररीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।