गुधनी खौसरा के युवक की मौत, ससुरालियों पर जहर देने का आरोप
Badaun News - बदायूं में संजीव कुमार (26) की मौत के बाद परिवार ने उसके ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या का आरोप लगाया है। एक वायरल वीडियो में संजीव ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया था। जांच जारी है और शव को...
बदायूं। युवक की मौत के बाद परिवार के लोगों ने युवक के ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। परिवार वालों का आरोप है कि पहले भी युवक का ससुराल वालों से विवाद रहा है। युवक की मौत से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह स्वयं ससुराल वालों पर आरोप लगाता दिख रहा है। फिलहाल बिसौली कोतवाली पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के गुधनी खौसरा गांव का है। यहां के रहने वाले संजीव कुमार 26 पुत्र चंद्रपाल की मौत के बाद परिवार के लोगों ने ससुराल वालों पर जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक संजीव के भाई गनेश ने बताया कि संजीव की ससुराल वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर में है। संजीव के ससुराल वालों ने 6 मई को उसे अपनी पत्नी को ले जाने के लिए बुलाया था, जहां ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट की और जहरीला पदार्थ खिला दिया। 7 मई को संजीव अपने घर पहुंचा तो दरवाजे पर गिर पड़ा। इसके बाद परिवार के लोग उसे बिल्सी के निजी अस्पताल में ले गए। वहां तबीयत में सुधार न होने पर सहसवान और फिर राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। गनेश ने बताया कि संजीव का ससुराल वालों से पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल बिसौली कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।