Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsExcise Department Raids in Dataganj 50 Liters of Illicit Liquor Seized

रोहरी व कुंडेली गांव में आबकारी टीम की दबिश, कच्ची पकड़ी

Badaun News - आबकारी विभाग ने दातागंज के रोहरी और कुंडेली गांवों में छापेमारी की। इस दौरान 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। विभाग ने कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 4 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
रोहरी व कुंडेली गांव में आबकारी टीम की दबिश, कच्ची पकड़ी

आबकारी विभाग की टीम ने दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहरी व अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडेली में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की। इस दौरान कच्ची शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा रहा। आबकारी विभाग द्वारा जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान चार जनवरी तक चलेगा। जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जिले में कच्ची शराब के उत्पादन व बिक्री पर रोक लगाने के लिए डीएम निधि श्रीवास्तव के आदेश पर जिलेभर में विशेष प्रवर्तन अभियान शुरु किया गया है। शुक्रवार को आबकारी टीम द्वारा दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहरी व अलापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंडेली में छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की। वहीं, टीम ने बरामद सात कुंतल लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान टीम द्वारा हाईवे पर भी लगातार कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान टीम में आबकारी निरीक्षक रोहित शर्मा, प्रकाश कुमार, चमन सिंह, सर्वेंद्र सिंह और परमहंस कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें