कोरोना संकट के चलते गंगा स्नान पर लगी थी पाबंदी, रोक के बाद भी डुबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालु
जिले भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर हवन पूजन कर रहे हैं। इस बार गुरु पूर्णिमा पर कोरोना संक्रमण के चलते गंगा स्नान पर रोक है। इसके बावजूद कछला गंगा...
जिले भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग धार्मिक स्थलों पर जाकर हवन पूजन कर रहे हैं। इस बार गुरु पूर्णिमा पर कोरोना संक्रमण के चलते गंगा स्नान पर रोक है। इसके बावजूद कछला गंगा घाट, अटेना, भुंडी, कटरा सादतगंज के अलावा कादरचौक क्षेत्र के गंगा घाटों पर श्रद्धालु स्नान कर पूजन कर रहे हैं।
कछला गंगा घाट का एसडीएम सदर पारसनाथ मौर्य व सीओ उझानी सर्वेंद्र सिंह ने दौरा किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को किसी भी व्यक्ति को गंगा स्नान न करने देने के निर्देश दिए। इधर पुलिस ने मुख्य मार्ग से ही तमाम श्रद्धालुओं को रोक लिया और घर के लिए वापस कर दिया, लेकिन श्रद्धालु नहीं माने और मुख्य घाट छोड़ अन्य स्थानों पर जाकर डुबकी लगा ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।