Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंEmployees were troubled to collect ballot papers till late night

देर रात तक मतपेटियां जमा करने को परेशान रहे कर्मचारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया मगर मतगणना स्थलों पर पोलिंग पार्टी रवानगी से ज्यादा मतपेटियां जमा करने को लेकर हल्ला रहा है। देररात तक हल्ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 20 April 2021 03:13 AM
share Share

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो गया मगर मतगणना स्थलों पर पोलिंग पार्टी रवानगी से ज्यादा मतपेटियां जमा करने को लेकर हल्ला रहा है। देररात तक हल्ले के बीच मतपेटियां जमा करायीं गयीं। एक साथ पोलिंग पार्टियों के वाहन पहुंचे तो सड़कों पर जाम लग गया और मतगणना स्थलों पर काफी भीड़ लगी रही। ब्लाकों पर मतपेटियां जमा करने के लिये ज्यादा दिक्कत हुई है।

सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 100 मतदान केंद्रों पर देर शाम तक वोटिंग जारी रही। इसके बाद पोलिंग पार्टियों ने पहले मतदान केंद्रों पर घंटों वाहनों का इंतजार किया इसके बाद पोलिंग पार्टियां वाहन से वहां से रवाना हुयी। इसके बाद देररात को नौ बजे के बाद तक तो पोलिंग पार्टियां मतगणना स्थलों पर पहुंची हैं। देहात में ब्लाकों पर मतपेटियां जमा करने को 11 से 12 बजे तक भीड़ जुटी रही है। जैसे-तैसे देररात मतपेटियां जमा करके लौटे हैं। वहीं शहर के मंडी समिति में सालारपुर और जगत ब्लाक की मतपेटियां जमा की गई हैं। इसकी वजह से ककराला और अलापुर रोड़ देररात तक जाम रहा है। वहीं मंडी में हल्ला कटता रहा है।

आधी रात को सड़कों पर खड़े रहे कर्मचारी

मतपेटियां जमा करने के बाद रात को 11 बजे के बाद मतगणना स्थल से निकले तो कर्मचारी बेहद परेशान थे। कर्मचारी मंडी समिति से लेकर पुलिस लाइन चौराहा और रोडवेज तक पैदल चलकर आये इसके बाद यहां घंटों इंतजार किया है। यहां आधी रात को वाहनों का इंतजार करते समय परेशान देखने को मिले हैं। सड़कों पर आधी रात को वाहनों का इंतजार कर रहे थे और वाहन कोरोना काल में बहुत कम नजर आये हैं।

दिन भर की थकान और फिर चले पैदल

पंचायत चुनाव पूरे दिन कर्मचारियों ने कराया इसके बाद आधी रात को जब मतगणना स्थल से छूटे तो चौराहा एवं वाहन स्टैंड जाने के लिये कोई टेंपो और आटो नहीं मिला। ऐसे में कर्मचारियों को बेग लादकर पैदल चलना पड़ा है। इसके बाद कहीं जाकर वाहन और स्थान मिला है।

भोजन को निकल गये अफसर, कर्मचारी परेशान

पंचायत चुनाव कराने के बाद साढ़े सात और आठ व नौ बजे तक अलग-अलग एवं दूर-दूर गांव से मतगणना स्थल पर कर्मचारी मतपेटियों लेकर पहुंचे। यहां मतपेटियां जमा करने के लिये कर्मचारी इंतजार करते रहे और सेक्टर मजिस्ट्रेट व कई जोन मजिस्ट्रेट नजर नहीं आये। कर्मचारी परेशान थे और फोन करके पूछा तो पता चला कि वह होटल पर खाना खाने को चले गये इस बात पर कर्मचारियों ने काफी नाराजगी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें