गांव-गांव गंदगी हटाने को जुट गये कर्मचारी
कोरोना काल में स्वच्छता पर भी गौर किया जा रहा है। इसके लिये पंचायत विभाग गांव-गांव अभियान चला चुका है। जिसमें गांव-गांव साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन...
कोरोना काल में स्वच्छता पर भी गौर किया जा रहा है। इसके लिये पंचायत विभाग गांव-गांव अभियान चला चुका है। जिसमें गांव-गांव साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। चोक नालियों को साफ किया जा रहा है और गंदगी के गांव की जिंदगी बाहर की जा रही है। इस अभियान की हकीकत क्या है इसको जानने के लिये डीपीआरओ गांव-गांव घूम रही हैं।
जिले की ग्राम पंचायतों कोरोना की लहर पहुंच गई है। कोरोना के वायरस से गांव की जनता को बचाने के लिये गांव-गांव स्वच्छता अभियान चला दिया है। जिले की 1,037 ग्राम पंचायतों में अभियान चल रहा है। यहां गांव-गाांव सचिव ट्रैक्टर के साथ मशीन लगाकर घरों और गलियों को सैनिटाइज करा रहे हैं।
सैनिटाइजेशन से कोई घर छोड़ा नहीं जा रहा है, वहीं गांव-गांव पंचायत विभाग के कर्मचारियों को लगाकर गलियों, नालियों और मार्गों को साफ कराया जा रहा है। जिससे गांव में गंदगी न रहे और लोग बीमारियों से मुक्ति पा सकें। इधर इसकी हकीकत जानने के लिये जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ. सरनजीत सिंह कौर ने बिसौली के तीन गांव और वजीरगंज के वनकोटा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई बेहतर करने के निर्देश दिये गये हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।