सीएचसी में इमरजेंसी सेवा शुरू होने तक धरना
कस्बा सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सेवाओं की कमी के खिलाफ धरना जारी है। यह धरना 7 अक्तूबर से चल रहा है और इसे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। स्थानीय नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया, जबकि गंभीर...
कस्बा सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा शुरू होने तक धरना जारी रहेगा। जनसमस्याओं के समाधान के लिए विगत सात अक्तूबर से धरने को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य रहीम दाद, आकिल खान, सभासद सहरोज खान, सभासद छोटू, रनवीर सिंह यादव ने धरनास्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया। अजीत यादव ने कहा कि ककराला सीएचसी में इमरजेंसी चिकित्सा सुविधा न होने से गंभीर मरीज बदायूं जाते समय रास्ते में दम तोड़ देते हैं। लाल मोहम्मद अंसारी, डॉ. सोहराब खान, नुरुल हसन, फ़ैजियाब खान, अनीस खान, वसीम खान, तजम्मुल अंसारी, साबान, अब्दुल गफूर, हिलाल, रौनक अली खान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।