Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElectricity supply affected as soon as rain comes

बारिश आते ही बिजली की सप्लाई प्रभावित

Badaun News - बारिश के बीच बिजली की लाइनें ऐसी प्रभावित हुयी कि 12 घंटे तक के लिये बिजली गुल रही। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। पेयजल पूर्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 20 May 2021 03:51 AM
share Share
Follow Us on

बदायूं। संवाददाता

बारिश के बीच बिजली की लाइनें ऐसी प्रभावित हुयी कि 12 घंटे तक के लिये बिजली गुल रही। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। पेयजल पूर्ति सहित कई दिक्कतें झेलनी पड़ी हैं।

बुधवार की सुबह बारिश और हल्की हवा क्या चली पूरे दिन की समस्या लोगों के सामने खड़ी हो गई। खेड़ा नवादा बिजली घर पर क्षेत्र में बिजली लाइनें टूट जाने एवं 132 केवीए में फाल्ट आने के बाद सप्लाई पूरी तरह बंद हो गयी। बुधवार की सुबह को चार बजे से सप्लाई जाने के बाद शाम को छह बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं आयी है। इसके बाद बिजली की सप्लाई की गयी है। बिजली की सप्लाई न होने की वजह से सालारपुर और खेड़ा नवादा क्षेत्र में आधा शहर व देहात के करीब 40 गांव में बिजली की सप्लाई न मिलने से हाहाकार रहा है। गर्मी के बीच बिजली सप्लाई न होने की वजह काफी दिक्कत उठानी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें