बिजली अफसरों ने बीएसएनएल ऑफिस व 18 टावर की बत्ती काटी
पावर कॉरपोरेशन ने बकाएदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बीएसएनएल के 18 टावरों समेत दफ्तर की बिजली काट दी। वहां के आवासीय परिसर...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
पावर कॉरपोरेशन ने बकाएदारों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सोमवार को बीएसएनएल के 18 टावरों समेत दफ्तर की बिजली काट दी। वहां के आवासीय परिसर को जा रही बिजली लाइन भी काट दी गई। बीएसएनएल पर दो महीने का तकरीबन आठ लाख रुपये का बिल बकाया है। इसके अलावा बीएसए दफ्तर व डीआईओएस ऑफिस की बिजली भी कटी जा चुकी है। कार्रवाई के बाद इन महकमों में अंधेरा पसर गया है।
वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में पावर कारपोरेशन बकायेदारों से बिल वसूली में जुट गया है। जहां उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ओटीएस (एक मुश्त समाधान योजना) चलाई जा रही है। वहीं बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटकर उनपर बिल जमा करने का दबाव बनाया जा रहा है। आम आदमी के साथ-साथ सरकारी महकमे भी पावर कॉरपोरेशन के रडार पर आ चुके हैं। इनमें बेसिक शिक्षा विभाग सबसे बड़ा बकाएदार है। पुलिस महकमा भी बकाएदारों की सूची में शामिल था लेकिन पिछले दिनों अधिकारियों ने चारों वितरण खंडों में अपना बिल जमा करके सूची से अपना नाम कटवा लिया। सभी बकाएदार विभागों को नोटिस भी दिए जा चुके हैं लेकिन बिल जमा नहीं कर रहे हैं।
शहरभर में चिह्नित थे टावर
बीएसएनएल के शहरभर में 18 टावर पहले से ही अधिकारियों ने चिह्नित कर लिए थे। सोमवार दोपहर को चले अभियान के दौरान सबसे पहले इन टावरों को निशाने पर लिया गया। जबकि इसके बाद टीम बीएसएनएल ऑफिस पहुंची और वहां की आवासीय कॉलोनी की बिजली काट दी। बिजली काटे जाने से मोबाइल व इंटरनेट पर असर पड़ा। दिन में जेनरेटर चलाकर काम चलाया गया।
सरकारी विभागों की बिजली लगातार काटी जा रही है। बीएसएनएल पर आठ लाख का बिल बकाया था। बिल जमा करने के बाद भी वहां की सप्लाई जोड़ी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग पर भी करोड़ों का बकाया है।
वाईएस राघव, अधिशासी अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।