Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElectric Shock Fatality Young Worker Dies While Working at Wedding Venue in Badayun

रंगशाला पर काम करते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

Badaun News - बदायूं में रंगशाला पर काम करते समय 27 वर्षीय मुफ़राज आलम को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना चंदौई गांव में हुई, जहां वह शादी समारोह के लिए रंगशाला का काम कर रहे थे। परिवार वालों को सूचना मिल गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 8 May 2025 04:02 PM
share Share
Follow Us on
रंगशाला पर काम करते वक्त करंट लगने से युवक की मौत

बदायूं। रंगशाला पर काम करते समय युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं, युवक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है और वे बदायूं के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के चंदौई गांव में हुआ। मूल रूप से बिहार के खगड़िया जिले के गिगरी गांव निवासी मुफ़राज आलम 27 वर्ष पुत्र मोहम्मद लालो, मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के मलपुर गांव से बारात में रंगशाला लेकर चंदौई गांव आए थे। बुधवार रात यहां बारात चल रही थी, इसी दौरान बिजली का तार रंगशाला से टच हो गया, जिसकी वजह से मुफ़राज को करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।

इसके बाद रंगशाला पर काम कर रहे उसके साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी। अलीगढ़ निवासी अजहरुद्दीन ने बताया कि मुफ़राज पिछले छह साल से अलीगढ़ में रहकर उनके साथ रंगशाला पर काम कर रहे थे। कल भी वह शादी समारोह में रंगशाला का काम कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें करंट लग गया और उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी गई है। फिलहाल मुफ़राज की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया रंगशाला पर काम करने वाले युवक की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें