बिजली के टूटे पड़े तार की चपेट में आने से मासूम की मौत
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सेरहा में बिजली के टूटे तार से करंट लगने से पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। परिवार ने सप्लाई बंद कराई, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने...
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सेरहा में खंभे के पास टूटकर गिरे बिजली के तार में उतरे करंट की चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। परिजनों ने उपकेंद्र पर सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बगरैन निवासी राजेश कुमार की दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव सेरहा में ससुराल है। रक्षाबंधन पर उसकी पत्नी अपने मायके गई थी। उनके साथ उनकी पांच वर्षीय पुत्री तनु भी ननिहाल गई थी। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह तनु बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। घर के बाहर अचानक बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिसमें करंट दौड़ रहा था। मासूम खेलते-खेलते वहां पहुंच गई और उसका पैर तार पर पड़ गया। जिससे उसे करंट लगा और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने सूचना देकर सप्लाई बंद कराई। इसके बाद मासूम को तार से अलग किया। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। मासूम की मौत से परिजनों में चीत्कार मची है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।