डंपर की टक्कर से सड़क पार कर रही वृद्धा की मौत
Badaun News - एक वृद्ध महिला, मुन्नी, की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। घटना फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में हुई, जब वह बेसहारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर जा रही थी। डंपर चालक मौके से फरार हो गया है, और...
सड़क पार कर रही एक वृद्ध महिला की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे के बाद डंपर चालक मय वाहन के मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। हादसा फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र भोजपुर गांव के पास हुआ। यहां गांव के रहने भूरे की 60 वर्षीय पत्नी मुन्नी गुरुवार सुबह बेसहारा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत पर जा रही थी। जैसे ही मुन्नी घर से निकलकर सड़क पर पहुंची वैसे ही तेज रफ्तार डंपर वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। डंपर की टक्कर लगने से मुन्नी गंभीर उसे घायल हो गईं। जिन्हें गांव वालों की मदद से पुलिस ने 108 एंबुलेंस से बिसौली अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुन्नी की मौत के बाद पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम को भेज कर जांच पड़ता शुरू कर दी है। मुन्नी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हादसे को लेकर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस का कहना है कि मुन्नी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर डंपर चालक की तलाश की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।