Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsElderly Man Dies After Axe Attack During Card Game in Uttar Pradesh

हमलावर बुजुर्ग की कैसे हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं लग सका पता

Badaun News - ताश खेलने के दौरान बुजुर्ग किशन पाल सिंह की कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया, जबकि हमले में घायल युवक ओमेंद्र सिंह का इलाज चल रहा है। पुलिस ने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 27 April 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
हमलावर बुजुर्ग की कैसे हुई मौत, पोस्टमार्टम नहीं लग सका पता

ताश खेलने के दौरान युवक पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी। बुजुर्ग किशन पाल सिंह का रविवार को पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन मौत के स्पष्ट कारण सामने न आने से डॉक्टर ने विसरा सुरक्षित कर जांच को भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं बुजुर्ग द्वारा कुल्हाड़ी मारकर घायल किए गए युवक ओमेंद्र सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शनिवार को उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव वनगवां के 35 वर्षीय ओमेंद्र सिंह कुछ साथियों के साथ तालाब किनारे पेड़ की छांव में ताश के पत्ते खेल रहे थे। इसी दौरान गांव के 60 वर्षीय किशन पाल सिंह पहुंचा और कुल्हाड़ी से ओमेंद्र पर वार कर दिया। हमले के बाद ओमेंद्र के साथियों ने हमलावर बुजुर्ग को पकड़ लिया, लेकिन वह बेहोश हो गया। घायल ओमेंद्र को परिजन सीएचसी ले गए। यूपी 112 पुलिस किशन पाल सिंह को सीएचसी उझानी लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशनपाल के परिजनों ने बताया कि ओमेंद्र से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। उझानी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद बुजुर्ग की मौत के असली कारणों का खुलासा होगा। इधर घायल ओमेंद्र की हालत स्थिर है, उसका इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें