Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंdriver blinked the truck overturned with an iron pipe on the highway

ड्राइवर को आई झपकी, हाईवे पर पलट गया लोहे की पाइप से लदा ट्रक, लगा लंबा जाम 

उत्तर प्रदेश में बदायूं में बुधवार को हाईवे पर लोहे के पाइप से लदा ट्रक उसावां में पेट्रोल पंप के पास पलट गया। जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की वजह ट्रक चला रहे ड्राइवर को झपकी आना बनी।...

Dinesh Rathour बदायूं। हिन्दुस्तान टीम, Wed, 19 Aug 2020 12:23 PM
share Share

उत्तर प्रदेश में बदायूं में बुधवार को हाईवे पर लोहे के पाइप से लदा ट्रक उसावां में पेट्रोल पंप के पास पलट गया। जिसके कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की वजह ट्रक चला रहे ड्राइवर को झपकी आना बनी। वह ड्राइवर मौके से फरार हो गया। जबकि ट्रक में सवार उसके साथी ड्राइवर को चोट आई है। उसका पुलिस ने इलाज कराया। इधर, ट्रक पलटने से हाईवे पर जाम के हालात बन गए। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर तकरीबन घंटेभर की मशक्कत से पाइप व ट्रक हटवाकर आवागमन सुचारू कराया।

हादसा उसावां थाना क्षेत्र में कस्बा से तकरीबन एक किलोमीटर आगे पेट्रोलपंप के पास हुआ। गाजियाबाद से लोहे के पाइप भरकर बहराइच रवाना हुए ट्रक के ड्राइवर को सुबह लगभग सात बजे अचानक झपकी आ गई। नतीजतन ट्रक बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गया। वह ड्राइवर हादसे के तुरंत बाद फरार हो गया। जबकि दूसरा ड्राइवर शादाब निवासी शाहजहांपुर साधारण रूप से घायल हुआ है।

ट्रक पलटने के कारण उसमें लदे पाइप भी निकलकर हाईवे पर आ गिरे। इससे वहां जाम के हालात बन गए। सड़क पर दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ट्रक समेत पाइप सड़क किनारे करवाकर आवागमन सुचारू किया। घायल शादाब ने बताया कि साथी ड्राइवर कहां गया, इसका कोई पता नहीं है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि आवागमन सुचारू करा दिया गया है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें