Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDouble Murder Case Ajay Regrets Unintentional Death of Niece During Mother s Killing

भतीजी की मौत का अफसोस, घटना के बाद नहीं सो पाया आरोपी

Badaun News - दोहरे हत्याकांड के आरोपी अजय ने पुलिस से कहा कि उसने अपनी मां की हत्या की, लेकिन अपनी भतीजी की हत्या नहीं करना चाहता था। उसकी भतीजी की मौत एक हादसे में हुई। अजय ने बताया कि उसे भतीजी की मौत का बहुत...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 16 Jan 2025 04:15 AM
share Share
Follow Us on

दोहरे हत्याकांड के आरोपी अजय ने पुलिस की पूछतांछ में बताया कि उसने अपनी मां की हत्या की थी लेकिन वह अपनी भतीजी की हत्या करना नहीं चाहता था। उसकी भतीजी की धोखे से मौत हो गई है। अजय ने बताया कि भतीती की मौत का उसे अफसोस है और घटना को अंजाम देने के बाद उसकी याद में सो भी नहीं पाया था। उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी भतीजी मां पर हमला करते समय उठ जाएगी और उसके माथे पर मुंगरी लग जाएगी। दरअसल अलापुर थाना क्षेत्र के हयातनगर में अजय ने अवैध संबंधों के चलते अपनी मां की मुंगरी से सिर पर हमला कर हत्या की थी। जब अजय अपनी मां पर मुंगरी से हमला कर रहा तो शोर हुआ। जिस पर मां के पास सो रही अजय की भतीजी उठ गई। रात के अंधेरे में दादी पर हमला होते हुए देखा कल्पना ने उनसे लिपट गई थी। जिसकी वह से दौरान उसके माथे पर मुंगरी लग गई। जिसकी वजह से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने बताया कि उसकी भतीजी कल्पना उसके परिवार वालों के साथ छह महीने की थी, तब से रह रही थी। जिसकी वजह से सभी को उससे लगाओ था लेकिन उसका इरादा उसको करने का नहीं था। कल्पना की मौत को लेकर वह खुद भी अफसोस जता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें