समाधान के साथ संतुष्टी जरूरी: डीएम
समाधान दिवस में डीएम निधि श्रीवास्तव ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण किया जाए। पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतकर्ताओं के सामने दोनों पक्षों को बुलाकर...
थाना समाधान दिवस में पहुंची डीएम ने कहा कि प्राप्त शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निस्तारित करें। भूमि व राजस्व के विवादों के निस्तारण आदि के प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर शिकायतकर्ता के समक्ष दोनों पक्षों को बुलाकर शिकायतों का निस्तारण कराये। जिससे बार-बार विवाद की स्थिति न बने। शनिवार को शहर के सिविल लाइंस कोतवाली में निधि श्रीवास्तव ने एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह के साथ समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को सुना। इसके बाद शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद् निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डीएम व एसएसपी ने थाने का मुआयना कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। यहां पांच शिकायती पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार राजस्व विभाग से संबंधित व एक पुलिस विभाग से संबंधित था। सभी के निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।