डीएम साहब : कर्जा लेकर टेपों लिया, चलाने दो न

पार्किंग व्यवस्था से पीड़ित आटो चालकों के दिल के दर्द की पुकार काफी गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 8 Feb 2020 12:52 AM
share Share

पार्किंग व्यवस्था से पीड़ित आटो चालकों के दिल के दर्द की पुकार काफी गंभीर है। डीएम के न होन पर अधीनस्थों को पत्र देकर टेपों चालकों ने कहा कि डीएम साहब कर्जा लेकर आटो लिया है अब चलाने दो न।

जब से पार्किंग व्यवस्था लागू की है तब से रोजी रोटी पर संकट आ गया है। अब कैसे टेपों का कर्जा चुकाएं और कैसे परिवार का भरण पोषण करें। टेपों की सवारिया प्राइवेट बस स्टैंड पर जा रही हैं।शुक्रवार की दोपहर को उसावां, अलापुर, म्याऊं, ककराला, उसहैत क्षेत्र के टेपों चालक कलक्ट्रेट पर एकत्र हो गए

यहां डीएम की अनुपस्थिति में अधीनस्थों को ज्ञापन दिया। इसके बाद मंडी समिति के पास एकत्र होकर प्रदर्शन किया। टेपों चालकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा है कि जब से पार्किंग व्यवस्था लागू होने के बाद से रोजी, रोटी पर संकट आ गया है और टेंपो के कर्ज की किश्त भी नहीं निकल रही है।

टेंपो लोन पर लिए गए हैं। मगर जब से पार्किंग लागू की गई है तब से टेंपो अंदर शहर में जाने नहीं दिए जाते हैं, टेपों मंडी समिति के सामने स्टैंड पर खड़े कराए जा रहे हैं। ऐसे में शहर के अंदर से आने एवं जाने में सवारियों को बीस रुपए अतिरिक्त देने पड़ते हैं तथा पैदल जाने में दिक्कत होती है।

ऐसे में यात्री प्राइवेट बसों में यात्रा कर रहे हैं क्योंकि प्राइवेट अंदर जा रही हैं। जिससे यात्री टेंपो में नहीं बैठ पा रहे हैं विरोध करने वालों में राहुल, बिक्रम, फरजान, खलील हसन, मोहम्मद हसन, प्रदीप, गुलशन, किशोर, फहीम, रजनीश, शाहरूख खान, ताहिर, श्रीनिवास, लाला, तनवीर, कदीर, सगीर, साहिल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें