42 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर गिरेगी गाज
Badaun News - जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम निधि श्रीवास्तव ने जनवरी 2025 में आशाओं का सम्मेलन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने 42 गायब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही और लापरवाह...
जिला स्वास्थ्य समिति में डीएम ने जनवरी 2025 में आशाओं का सम्मेलन कराने के लिए कहा। वहीं विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन-डे (वीएचएनडी) पर गायब रहीं 42 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए भी कहा। कहा कि लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों को बख्शा नहीं जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर कार्रवाई कर आख्या रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि सैम (सीवर एक्यूट मलनूट्रिशन) बच्चों को निर्धारित दवा अवश्य दी जाए। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गई। डीएम ने बैठक में डॉक्यूमेंटेशन को समय से करने तथा निरीक्षण को बढ़ाने के लिए कहा। डीएम ने एसीएमओ व अन्य वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों को रात में सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करने के लिए कहा। डीएम ने कहा कि अनटाइड फंड का समय से व सही प्रकार से सदुपयोग करें।
सीडीओ केशव कुमार ने कहा कि जैम पोर्टल पर निविदा देने के लिए 26 नवंबर का नया शासनादेश आया है। उसी के अनुरूप सभी विभाग कार्य करें। उन्होंने कार्यों में परस्पर समन्वय से अपेक्षित सुधार करने के लिए भी कहा। सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा ने बताया कि आभा कार्यों में जनपद मंडल में द्वितीय स्थान पर है तथा संस्थागत सरकारी प्रसवों में मंडल में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि अभी तक 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 5670 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम, विलेज हेल्थ न्यूट्रिशन डे, टीबी अभियान, आरसीएच पोर्टल, ई संजीवनी आदि विभिन्न कार्यक्रमों व बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरुष अस्पताल डॉ. कप्तान सिंह सहित अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।