समरेर में सबसे कमजोर बच्चों की रिपोर्ट पर डीएम नाराज
राज्य पोषण मिशन के तहत समरेर क्षेत्र में बच्चों के वजन मानक से कम पाए जाने पर डीएम निधि श्रीवास्तव ने सीडीपीओ से नाराजगी जताई। उन्होंने हर बच्चे का वजन करने का अभियान चलाने का आदेश दिया। समीक्षा में...
राज्य पोषण मिशन के तहत ब्लॉक समरेर क्षेत्र में बच्चों का वजन मानक से कम पाए जाने पर डीएम नाराज हो गईं और सीडीपीओ से नाराजगी जताई। कहा, अभियान चलाकर प्रत्येक बच्चे का वजन किया जाये। योजना का मकसद बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण को बेहतर बनाना है। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम निधि श्रीवास्तव ने सीडीओ केशव कुमार ने राज्य पोषण मिशन की समीक्षा की। जिसमें पाया कि ब्लॉक म्याऊं की सीडीपीओ ने निर्धारित मानक से कम घर भ्रमण किये हैं। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताई, चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।
गत माह पोषण पुनर्वास केंद्र में शतप्रतिशत बच्चे भर्ती होने के बावजूद मात्र 20 प्रतिशत बच्चों की ही एमआईएस फीडिंग की गई। समीक्षा में पाया कि जनपद में 18 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण होना है। जिसमें 14 आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। चार आंगनवाड़ी केंद्रों पर अभी भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।