Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDistribution of Housing Approval Letters Under PM Awas Yojana in Salarpur

लाभार्थियों को बांटी आवासों की चाबी

Badaun News - सालारपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंWed, 18 Sep 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

सालारपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवीन स्वीकृत आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम ब्लॉक में आयोजित किया गया। जिसमें सदर विधयक महेश चंद्र गुप्ता ने लाभार्थियों को आवासों की चाबी वितरित की।

विधायक ने कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार निरंतर गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है और हमारा प्रदेश तरक्की की राह पर है। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विधायक ने ब्लॉक परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान पौधरोपण भी किया। आकाश सक्सेना, अनेकपाल सिंह, सोवरन सिंह राजपूत, धीर सिंह राजपूत, डॉ. निरंजन, रमेश, राजेश, वैसर अली, गुड्डू, नेत्रपाल, प्रेमशंकर, श्यामलाल, रज्जाक, शंहशाह, शिव कुमार, इमरान, खालिद अली खां मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें