सैनिक के प्रेरणा स्थल को लेकर गांव में विवाद, जांच शुरू
Badaun News - सरकारी जमीन पर मृतक सैनिक राजेश कुमार के प्रेरणा स्थल के निर्माण को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। मृतक सैनिक के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग...
सरकारी जमीन पर मृतक सैनिक के प्रेरणा स्थल के निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए हैं। मृतक सैनिक के पिता ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर प्रेरणा स्थल को जमीन चिह्नित कर विरोध करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में तहसील प्रशासन ने ने चुप्पी साध ली है। कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेजनगर निवासी सैनिक राजेश कुमार की विगत 24 नवंबर को निधन हो गया था। जिनका गांव में ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। चूंकि उनकी मृत्यु सेवाकाल के दौरान हुई थी। मृतक सैनिक के परिजनों ने गांव की आबादी के नजदीक जमीन पर मृतक सैनिक को शहीद मानकर प्रेरणा स्थल का निर्माण कराना शुरू कर दिया। जिसका गांव के दर्जन भर लोगों ने विरोध प्रकट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।