डिवाइडर किनारे खड़ा होना बना हादसे की वजह
सहसवान में रोडवेज की चपेट में आकर चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत के हादसे की वजह बाइक सवारों का डिवाइडर किनारे खड़ा होना बनी। क्योंकि तीनों लोग...
सहसवान। संवाददाता
सहसवान में रोडवेज की चपेट में आकर चाचा-भतीजे समेत तीन लोगों की मौत के हादसे की वजह बाइक सवारों का डिवाइडर किनारे खड़ा होना बनी। क्योंकि तीनों लोग डिवाइडर के कटआउट के पास थे। अगर चंद कदम आगे बढ़कर कटआउट पार कर लेते तो शायद तीव्रगति से आ रही बस वहां से गुजर जाती और तीन परिवारों में गमगीन माहौल न होता।
बताया जाता है कि बाइक सवार तीनों लोग मेरठ हाईवे पर डिवाइडर के पास खड़े थे। इस दौरान वहां से बस गुजर रही थी। तीव्रगति से आ रही बस को देखकर तीनों डिवाइडर के दूसरे पार जाना चाह रहे थे लेकिन चंद कदम आगे बढ़ने से पहले ही मौत बनकर आई बस ने तीनों को कुचल डाला। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ड्राइवर वहां से भाग निकला।
पिता का इकलौता बेटा था किशन
परिजनों ने बताया कि हादसे का शिकार हुआ किशन अपने पिता नेत्रपाल का इकलौता पुत्र था। वह बचपन से ही चाचा के काफी करीब रहा था और इसी कारण चाचा की तबीयत खराब होने पर उन्हें दवा दिलाने ले जा रहा था लेकिन रास्ते में घात लगाए बैठी मौत ने उसे निगल लिया।
दो बेटियां छोड़ गया श्रीपाल
श्रीपाल के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां विनीता व सुनीता हैं। वह खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। पिछले कई दिनों से वह बीमार चल रहा था और हर सप्ताह दवा लेने जाता था। जबकि गुरुवार को हुए हादसे में उसकी जान चली गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।