Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDevotional Atmosphere Enchants as Indresh Maharaj Absent Bhajan Melodies Fill Vrindavan

राधा नाम के संकीर्तन पर झूमे श्रद्धालु

प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज के न आने पर, वृंदावन के रसिकों ने भजन गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा नाम के संकीर्तन से वातावरण भक्ति रस में डूब गया। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 15 Nov 2024 01:49 AM
share Share

प्रसिद्ध कथावाचक इंद्रेश महाराज के न आने के बाद वृंदावन के रसिकों ने भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। राधा नाम के संकीर्तन से पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। नगर के श्री प्राचीन रामलीला मैदान में गुरुवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन तय था। वृंदावन के कथावाचक इंद्रेश महाराज किन्हीं कारणों से नहीं आ सके। इसलिए वृंदावन से आए अंकुश महाराज और साथ आये रसिकों ने भजन गाकर माहौल रस मय बना दिया। राधा नाम का संकीर्तन हुआ। पांडाल में जमकर राधा रानी और सांवरे सरकार के जयकारे लगे। भजनों पर भक्त जमकर झूमें। राधेकृष्ण की आरती के बाद समापन हुआ। राधारानी प्रेम सेवा समिति व्यवस्थापक मनोज यादव, संजीव मिश्रा, अमित अग्रवाल, कीर्ति शाक्य, मनोज शंखधार, पवन गुप्ता, सतीश माथुर, विनीत, गुड्डू शर्मा, डॉ. सुमित पाल, विशाल यादव, डॉ. प्रमोद यादव, प्रवीण अग्रवाल, आलोक गर्ग, राजेश अग्रवाल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें