Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDevotees played Holi on Khatu Shyam on Rangabhari Ekadashi

रंगभरी एकादशी को खाटू श्याम पर भक्तों ने खेली होली

रंग भरी फाल्गुनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर पर उझानी के अलावा बदायूं, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, बबराला, चंदौसी से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंFri, 26 March 2021 03:14 AM
share Share

रंग भरी फाल्गुनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर पर उझानी के अलावा बदायूं, सहसवान, बिल्सी, बिसौली, बबराला, चंदौसी से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने बाबा खाटू श्याम के दर्शन कर मंदिर परिसर में गुलाल से जमकर होली खेली। इस अवसर पर भक्त श्याम बाबा के भजनों पर थिरकते नजर आये। भक्तों की टोलियां श्याम बाबा के झंडी निशान के साथ पैदल पहुंची थी। यहां निशान अर्पित कर श्याम बाबा के दर्शन कर कर पुण्य लाभ कमाया।

शहर के गौरी शंकर मंदिर से हर वर्ष की भांति इस बार भी निशान यात्रा निकाली गयी। यहां से भक्त शहर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुये उझानी जजपुरा के समीप स्थित खाटू श्याम मंदिर पहुंचे। भक्तों ने यात्रा के दौरान जमकर एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाया। जगह-जगह पुष्प वर्षा करके भी स्वागत किया गया। मंदिर पहुंचकर श्याम भक्तों ने पूजा-अर्चना की और खाटू श्याम महाराज से देश में सुख समृद्धि के साथ ही कोरोना वायरस खात्मे के लिये प्रार्थना की। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भक्तों को कतार लगाकर श्याम बाबा के दर्शन कराये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें