Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsDevotees Organize Bhandara Before Devi Jagran at Village Temple
मातारानी के भंडारें में भक्तों की उमड़ी भीड़
Badaun News - नगर के बाईपास पर ग्राम देवी मंदिर पर भक्तों ने देवी जागरण से पहले भंडारा आयोजित किया। कन्याओं को सहभोज कराने के बाद भंडारे की शुरुआत हुई। रात को माता रानी का जागरण किया जाएगा और सुबह आरती के बाद...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 14 Jan 2025 02:47 AM
नगर के बाईपास पर स्थित ग्राम देवी मंदिर पर भक्तों ने देवी जागरण से पहले यहां भंडारा आयोजित किया गया। सबसे पहले कन्याओं को सहभोज कराया गया। उसके बाद भंडारा शुरु किया गया। रात को यहां माता रानी का जागरण किया जाएगा। सुबह आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इसको सफल बनाने में यादराम माहेश्वरी, पन्नालाल, अंकित माहेश्वरी, ख्यालीराम, ललतेश कोहली आदि भक्तों का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।