कान्हा के जन्म की कथा सुनकर भावविभोर हुए भक्त
तहसील के गांव नगला तरऊ में पुराने शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। गोवर्धन मुथरा से आए कथावाचक जितेंद्र दास विश्वमित्रा ने कृष्ण लीला की...
तहसील के गांव नगला तरऊ में पुराने शिव मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा में तीसरे दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। गोवर्धन मुथरा से आए कथावाचक जितेंद्र दास विश्वमित्रा ने कृष्ण लीला की सुनाईं।
उन्होंने कहा कृष्ण के जन्म के बाद कंस ने सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को मारने के लिए भेजा, लेकिन कृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं। भारी वर्षा को देखकर भगवान श्रीकृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर नगरवासियों को पर्वत के नीचे बुला लेते हैं, जिससे हार कर इंद्रदेव का घमंड चूर हो जाता है।
श्रीकष्ण के जन्म की कथा सुनकर यहां सभी भक्त भाव विभोर हो उठे। वहीं दिन में हुए हवन पूजन में भी लोगों ने आहूतियां दी हैं। इस मौके पर सोहनलाल, अनुज सिंह, मनवीर सिंह, भगवान सिंह, अंकुर सिंह, मोहित शर्मा, यशपाल सिंह, अशोक कुमार, विजेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।