पापियों का नाश को पृथ्वी पर जन्म लेते हैं भगवान
गांव सुंदरनदर-बेहटाजवी में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक नित्यानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म लीला की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि जब पृथ्वी पर पाप बढ़ गया, तब देवताओं ने भगवान की स्तुति...
गांव सुंदरनदर-बेहटाजवी में गुर्रा खेड़ा श्री बालाजी महाराज के मंदिर पर आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन कथावाचक नित्यानंद महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्म लीला की कथा सुनायी। उन्होंने कहा कि जब पृथ्वी पापियों का बोझ सहन नहीं कर पा रही थी तब सभी देवता ब्रह्माजी एवं शिव के साथ क्षीर सागर में भगवान की स्तुति करने लगे। कथावाचक ने कहा ऐसा करने पर तब भगवान श्री हरि ने प्रसन्न होकर देवताओं को बताया कि मैं वासुदेव और देवकी के घर कृष्ण रूप में जन्म लूंगा और वृंदावन में मां यशोदा व नंदबाबा के घर बाल लीलाएं करूंगा। इसलिए आप सब भी उस समय धरती पर किसी न किसी रूप में उपस्थित रहना। उन्होंने बताया कि जब भगवान ने पृथ्वी पर श्रीकृष्ण अवतार धारण किया तब सभी देवता और स्वयं ब्रह्मा व शिव जी भी भगवान की लीलाओं के साक्षी बने थे। खेतलराम पाल, डॉ. डोरीलाल बघेल, श्यामवती बघेल, ओमपाल बघेल, हरपाल बघेल, गोरे राठौर, विनीत कुमार, छोटे, सुखवीर सिंह, रामगोपाल, ओम बघेल, कैलाश चंद्र, वीरेंद्र पाल, उदयपाल सिंह, नेत्रपाल, सुनील कुमार, पप्पू शाक्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।