कोहरे की दस्तक के साथ ट्रैफिक प्रभावित
जिले में रात से घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक प्रभावित हुआ है और ट्रक चालक भी साइड में खड़े हो गए हैं। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी...
जिले भर में रात से कोहरा छाया हुआ है जिसकी वजह से लोगों को सफर करने के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।कोहरे के साथ ही सर्दी का सितम भी शुरू हो गया है। मध्य रात्रि के बाद जनपद कोहरा की चपेट में आ गया और तब से ही घना कोहरा छाया हुआ है।इसकी वजह से ट्रैफिक प्रभावित है।लंबी दूरी पर जाने वाले ट्रक चालकों ने अपने ट्रकों के लिए रोक कर साइड से खड़ा कर लिया है। वहीं जो सफर भी कर रहे हैं वह फ़ाग लाइट का सहारा लेकर चल रहे हैं।इधर सुबह में जल्दी कामकाज पर जाने वाले लोगों के लिए भी कोहरा के दौरान दिक्कत हो रही है। सुबह में सर्दी और कोहरे के बीच स्कूल जाने के लिए कपकपाते हुये घरों से निकले हैं।मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आगामी दिनों में और अधिक कोहरा देखने को मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।