Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDemand raised for building of Covid Center including oxygen plant

ऑक्सीजन प्लांट समेत कोविड सेंटर बनाने की मांग उठाई

कोरोना संक्रमण के दौरान आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपने इलाके में आक्सीजन प्लांट लगवाने की मांग मुख्यमंत्री से की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 25 April 2021 03:12 AM
share Share

बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संक्रमण के दौरान आक्सीजन की किल्लत को देखते हुए दातागंज चेयरमैन आकाश वर्मा ने अपने इलाके में आक्सीजन प्लांट लगवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। इसके साथ ही 200 बेड का अस्थाई कोविड सेंटर भी मांगा गया है। चेयरमैन की ओर से सीएम को पत्र भेजा जा चुका है। ताकि बजट जारी हो सके।

दातागंज चेयरमैन ने सीएम को भेजे पत्र में आक्सीजन की कमी का हवाला दिया है। यह भी मांग उठाई है कि नगरीय क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर आक्सीजन प्लांट बनाने के लिए अनुमति दी जाए। इसके अलावा गैर प्रांतों से आने वाले लोगों की देखरेख समेत इलाके में होने वाले संक्रमितों की देखभाल के लिए दो सौ बेड का कोविड सेंटर बनाया जा सके। इसके लिए उन्होंने बजट की मांग भी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें