दिल्ली एसटीएफ ने संग्रामपुर में की छापेमारी, मोबाइल व आधार बरामद
दिल्ली की एसटीएफ ने हवाला कारोबार और साइबर क्राइम के संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ संग्रामपुर गांव में छापेमारी की। पुलिस ने कुछ मोबाइल फोन और संदिग्ध आईडी बरामद की। इससे स्थानीय नेताओं में हड़कंप मच गया...
बिसौली /दबतोरी। हवाला कारोबार और साइबर क्राइम को लेकर देश भर में चर्चित गांव संग्रामपुर में दिल्ली एसटीएफ ने संदिग्ध आरोपी के घर में मंगलबार को छापेमारी की। पुलिस ने वहां से कुछ मोबाइल फोन और संदिग्ध आधार कार्ड,पहचान पत्र आदि आईडी बरामद की है। जिससे इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगो और इन लोगो को शरण देने वाले छुटभैये सफेदपोश नेताओं में हड़कंप मच गया है।
तीन दिन पूर्व रविवार को दिल्ली की एसटीएफ ने नाइजीरियन गैंग के एक सदस्य की निशानदेही पर गांव संग्रामपुर में छापा मारकर एक युवक को हिरासत में लिया था। जिसे पुलिस अपने साथ ले गई थी। जिसके बाद मंगलवार को दिल्ली एसटीएफ हिरासत में लिए युवक अकरम के साथ गांव संग्रामपुर पहुंची और उसकी निशानदेही पर उसके घर में करीब दो घंटे तक छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को कुछ मोबाइल फोन, संदिग्ध आधार कार्ड आदि आईडी मिली। जिसके बाद एसटीएफ हिरासत में लिए युवक अकरम को फिर साथ लेकर वापस दिल्ली लौट गई। एसटीएफ ने पूरी कार्रवाई गोपनीय रखी और कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के संग्रामपुर, लक्ष्मीपुर, दबतोरा, पपगांव तथा पड़ोसी बरेली जिले के सीमावर्ती गांव जंगबाजपुर, संग्रामपुर, मऊ आदि अरिल नदी क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांव हवाला कारोबार, साइबर क्राइम के लिए देश भर में चर्चित है। इन गांवों में देश के विभिन्न राज्यों तेलंगाना, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश आदि की पुलिस के अलावा देश की सर्वोच्च खुफिया एजेंसी सीबीआई आदि आए दिन छापेमारी करती रहती है। पुलिस इन अवैध कारोबारियों पर शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है।
वर्ष 2017 में तत्कालीन प्रभारी कोतवाल अश्वनी राजपूत ने जरूर गांव संग्रामपुर से एक नाइजीरियन युवक सहित कुछ लोगों को पकड़ कर जेल भेजा था। उसके बाद लोकल पुलिस इन लोगों पर लगाम लगाने में विफल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।