ठगी के आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस लक्ष्मीपुर में छापा
Badaun News - दिल्ली के कोटला थाना पुलिस ने ठगी के आरोपी आरिफ की तलाश में गांव लक्ष्मीपुर में छापा मारा, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं आया। आरिफ, जो दिल्ली में ऑटो चलाता है, अपने साथियों के साथ मिलकर ठगी की घटना में...
ठगी के मामले में दिल्ली के कोटला थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश में गांव लक्ष्मीपुर में छापा मारा। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इसके बाद कोटला पुलिस वापस लौट गई। मंगलवार सुबह दिल्ली के कोटला थाना पुलिस ने एसआई योगेश कुमार के नेतृत्व में दबतोरी चौकी प्रभारी अर्जुन सिंह के साथ गांव लक्ष्मीपुर में आरिफ पुत्र अब्दुल गफूर की तलाश में छापा मारा। लेकिन आरिफ पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। बताते है कि आरिफ दिल्ली में ऑटो चलता है और उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर किसी ठगी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद वह फरार हो गया। कोटला पुलिस ने कुछ अन्य आरोपियों को पकड़ कर घटना का खुलासा किया तो आरिफ का नाम प्रकाश में आया। तभी से पुलिस को उसकी तलाश है। एसआई योगेश कुमार से जब इस मामले के संबंध में जानकारी करना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। देर शाम को कोटला पुलिस वापस दिल्ली लौट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।