ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने लक्ष्मीपुर में मारा छापा
दिल्ली पुलिस ने बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में ठगी के मामले में फिर से छापा मारा। आरोपी आरिफ पुत्र अब्दुल मशकूर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पिछले महीने भी पुलिस ने गांव में छापेमारी की...
दिल्ली पुलिस ने ठगी के एक मामले में बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर में छापा मारा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान गांव के एक आरोपी के घर दबिश दी। आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। दिल्ली पुलिस ने इस प्रकरण में पिछले महीने भी गांव में छापा मारा था। उस समय भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया। बिसौली कोतवाली क्षेत्र का गांव लक्ष्मीपुर हवाला कारोबार व ठगी के मामलों को लेकर चर्चा में बना रहता है। गांव में कई बार दिल्ली व हरियाणा पुलिस ने छापेमारी की। शुक्रवार सुबह भी ठगी के एक मामले में दिल्ली पुलिस ने आरिफ पुत्र अब्दुल मशकूर के घर पर दबिश दी। लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। इस मामले में दिल्ली पुलिस एक व्यक्ति को अपने साथ लाई थी। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने आरिफ के घर पर छापा मारा। लेकिन वह नहीं मिला। इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने भी गांव में छापा मारा था। उस समय भी आरोपी पुलिस को नहीं मिला। जिससे दिल्ली पुलिस को वापस लौटना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।