दिल्ली क्राइम ब्रांच का मादक पदार्थ तस्कर के घर पर छापा
दिल्ली की क्राइम ब्रांच ने भरतपुर गांव में तस्करी के मामले में एक तस्कर की तलाश में छापा मारा। तस्कर को सूचनाओं के लीक होने के कारण पकड़ नहीं पाई। पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा किया है। बिसौली...
दिल्ली की क्राइम ब्रांच पुलिस ने इलाके के भरतपुर गांव में तस्करी के मामले में एक तस्कर की तलाश में छापा मारा। बिसौली इलाके से सूचना लीक होने के कारण तस्कर क्राइम ब्रांच के हत्थे नहीं चढ़ा। जिसके बाद पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। शुक्रवार की शाम दिल्ली की क्राइम ब्रांच स्थानीय पुलिस को लेकर भरतपुर गांव में रहने वाले अकरम मालिक पुत्र अशफाक अली की तलाश में छापा मारा। उसके घर कोई नही मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया। अब से करीब 20 दिन पूर्व दिल्ली पुलिस तस्करी के मामले में क्षेत्र के गांव मदनजुड़ी में चार लोगों के घरों में छापेमारी कर नोटिस चस्पा कर चुकी है। वही इसी गांव के एक व्यक्ति को तस्करी के मामले में जेल भेज चुकी है। इसके अलावा हरियाणा पुलिस ने भी एक सप्ताह पूर्व तस्करी के ही मामले में गांव धर्मपुर बिहारीपुर में छापेमारी कर चुकी है।
मादक पदार्थ तस्करें का गढ़ बना बिसौली सर्किल
बिसौलीी इलाके के कई गांव अंतरराज्यीय मादर पदाथ की तस्करी का गढ़ बन चुका है। इलाके के दर्जनों लोग इस गोरखधंधा में सलिप्त हैं। स्थानीय पुलिस अवैध कारोबारियों पर शिकंजा नही कस पा रही है। अन्य राज्यो की पुलिस आये दिन यहां आकर छापेमारी करती रहती है। कुल मिलाकर इस अवैध गोरखधंधे के सहारे तमाम लोग रातोंरात करोड़पति और अरबपति बन सफेदपोश तक बन गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।