कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत
Badaun News - दिल्ली में एक बाइक सवार बृजेश की कार की टक्कर से गंभीर घायल होने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 11 जनवरी को बदायूं बिजनौर स्टेट हाइवे पर हुई। बृजेश की पत्नी सोनम ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ...
कार की टक्कर से घायल बाइक सवार की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बदायूं बिजनौर स्टेट हाइवे पर 11 जनवरी की शाम की है। गांव मिर्जापुर सोहरा निवासी सोनम पत्नी बृजेश ने मुकदमा दर्ज कराया है। उसका पति बृजेश 11 जनवरी की शाम को करनपुर की बाजार से सब्जी लेकर बाइक से घर लौट रहे थे। उनके साथ बाइक पर चाचा सौरभ सिंह बाइक चला रहे थे। इसी दौरान बदायूं बिजनौर स्टेट हाइवे पर गांव टिटौली के पास सामने से आ रही बोलेरो कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार को चला रहा चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया।
पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को बिल्सी सीएचसी भेज दिया। जहां से डॉक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बृजेश की हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसको बरेली रेफर किया। जहां से परिवार के लोग दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल इलाज के लिए ले गए। यहां इलाज के दौरान बुधवार की रात बृजेश की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।