खुली बैठक में प्रस्ताव के बाद भी नहीं हुआ कोटा
उझानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरकी में अधिकारियों ने सर्व सम्मति से कोटेदार का चयन किया, लेकिन 15 दिन में कोटे की कार्रवाई पूरी नहीं हुई। प्रधान रीना ने डीएम को शिकायत दी है। इससे गांव के लोगों को राशन...
उझानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरकी में खुली बैठक में अधिकारियों ने कोटेदार के नाम सर्व सम्मति से मोहर लगाने के बाद भी 15 दिन में कोटे की कार्रवाई पूरी नहीं की है। इसको लेकर प्रधान रीना ने डीएम को शिकायती पत्र दिया है। कहा कि इससे गांव के लोगों को राशन लेने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ रही है। उझानी ब्लॉक की ग्राम पंचायत सरकी में काफी समय से कोटे की दुकान दूसरे गांव में अटैच चल ही थी। इसको लेकर डीएम निधि श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद 15 अक्तूबर को नायब तहसीलदार अमित कुमार, बीडीओ सर्वज्ञ अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक कादरचौक और प्रधान रीना रानी की अध्यक्षता में खुली बैठक की गयी। जिसमें आशा देवी को कोटेदार चुना गया। अधिकारियों ने कोटेदार के चयन की रिपोर्ट पूर्ति कार्यालय को दे दी, लेकिन एक माह बाद भी आगे की कार्रवाई पूरी नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।