ट्राली से दबकर कांवड़िया की मौत से मचा कोहराम

कछला गंगा घाट से रविवार को जल भरकर वापस लौट रहे कांवड़िया बालक को उझानी के छुतईया रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। बालक के साथ आए...

हिन्दुस्तान टीम बदायूंMon, 31 July 2017 01:32 AM
share Share
Follow Us on

कछला गंगा घाट से रविवार को जल भरकर वापस लौट रहे कांवड़िया बालक को उझानी के छुतईया रेलवे क्रासिंग के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली ने कुचल दिया। हादसे में बालक की मौके पर ही मौत हो गई। बालक के साथ आए जत्थे में मौजूद कांवड़ियों ने घटनास्थल पर ही हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कर बालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव घटपुरी निवासी इंद्रजीत(16) अपने गांव से सथियों के साथ कछला गंगा घाट से जल भरकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उझानी कोतवाली क्षेत्र के छुतईया रेलवे फाटक के पास पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रैरक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बालक ट्रैक्टर के पहिया के नीचे आ गया। इससे बालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा होते ही बालक के साथ मौजूद साथियों में कोहराम मच गया और उन्होंने घटनास्थल पर ही हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ियो को समझा बुझाकर शांत किया है। पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बवाल के डर से अस्पताल पहुंचे अफसर बालक के शव को जिला अस्पताल लाया गया। जहां कांवडियों के बवाल के डर से पहले से ही जिला अस्पताल सीओ सिटी वीरेंद्र यादव, सीटी मजिस्ट्रेट राजकुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां पहुंचे कांवड़ियों ने धैर्य से काम लिया। अलग अलग हादसे में महिला कांवडिया सहित दो घायलउझानी। कछला गंगाघाट पर 14 वर्षीय कांवडिया ट्रैक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया। वहीं जनरेटर में दुपट्टा फंसने से महिला कांवडिया ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गई। सुबह के समय कछला गंगा घाट पर थाना मूसाझाग के गांव मल्लाहपुर निवासी 14 वर्षीय कांवड़िया राहुल पुत्र राम बाबू कांवड़ियों के ट्रैक्टर की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने सीएचसी पर भर्ती कराया। सुबह के समय ही कछला चौराहे पर एक ट्राली में डीजे बजाने के लिए रखे जनरेटर में महिला कांवड़िया प्रेमवती 47 पत्नी राधेश्याम निवासी गिधौल थाना मूसाझाग के गले का दुपट्टा फसने से गले व सिर में गंभीर चोट आ गई। जिसे सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बुटला के पास कांवडियों से भरा टेंपो पलटाउझानी। बरेली मथुरा हाईवे पर बुटला के समीप कांवड़ियों से भरा टेंपों पलट गया। जिसमें लालपुल बदायूं निवासी राजकुमार, थाना उझानी के गांव बरामालदेव निवासी नेत्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। चार अन्य भक्त भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। गंभीर घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, दहेमूं पुलिया के पास संजरपुर निवासी संजीव 23 की बाइक फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। संजीव कछला से जल भरकर बाइक से वापस आ रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें