करंट से झुलसकर युवक की मौत, कोहराम

ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर करंट से झुलसे युवक की दूसरे दिन बुधवार को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी के दौरान मौत हो गई। इस पर परिवार वालों ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 20 May 2021 03:53 AM
share Share

सहसवान। संवाददाता

ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर करंट से झुलसे युवक की दूसरे दिन बुधवार को हायर सेंटर ले जाने की तैयारी के दौरान मौत हो गई। इस पर परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव भगतानगला निवासी 22 वर्षीय वीरेंद्र मंगलवार को पूर्वाह्न तकरीबन साढ़े 11 बजे खेत पर काम करके वापस घर लौट रहा था। रास्ते में लगे ट्रांसफार्मर की लाइन टूटी पड़ी थी और उसी की चपेट में आकर वह गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे की जानकारी पर पहुंचे परिजन उसे आनन-फानन में सीएचसी ले गए। वहां हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद उेसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी हालत गंभीर निकली। इस पर अस्पताल से भी चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर ले जाने का सुझाव दिया। नतीजतन परिजन उसे पहले घर ले गए। बुधवार सुबह उसे हायर सेंटर ले जाने की तैयारी कर रहे थे और इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर राजस्व निरीक्षक चेतेंद्र शर्मा और हल्का लेखपाल सुशील बाबू गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई। वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें