गुजरात से बदायूं पहुंची डीएपी, आज समितियों पर जायेगी
Badaun News - गुजरात से डीएपी खाद की रैक उझानी पहुंची है। प्रशासन ने तेजी से वितरण किया, जिससे किसानों को खाद मिलने में सहूलियत हुई। 70 फीसदी समितियों से डीएपी का संकट हल हो गया है। 1500 एमटी खाद में से 990 एमटी...
गुजरात से चली डीएपी की रैक रेलवे के रास्ता बदायूं के उझानी पहुंच गई है। रैक प्वाइंट से उतारने के बाद प्रशासन ने तेज रफ्तार से काम कराया और आनन-फानन में समितियों और प्राइवेट दुकानों को आंवटन भी करा दिया है। जिससे किसानों को आज डीएपी खाद का वितरण कराया जा सके। इसलिए आज से डीएपी खाद का वितरण कराया जायेगा। समितियों और प्राइवेट दुकानों पर भरपूर खाद पहुंचा दी है। 70 फीसदी समितियों से डीएपी का संकट दूर कर दिया गया है। किसान भी परेशानी से मुक्त हो जायेंगे। गुरुवार को उझानी रेलवे स्टेशन रैक प्वाइंट पर गुजरात से पहुंची डीएपी उतर गई। रेलवे प्वाइंट पर डीएपी पहुंचने के बाद वहां पहुंचकर एआर कोआपरेटिव महेंद्र सिंह और जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। डीएम के द्वारा आवंटित आदेश के अनुसार रैक प्वाइंट से ही खाद समितियों व प्राइवेट में होलसेलर व रिटेलर को सप्लाई कर दी गई। बतादें कि गुजरात से 1500 एमटी खाद मिली है। जिसमें 990 एमटी डीएपी जनपद की 67 साधन सहकारी समितियों को दी गई है और 510 एमटी डीएपी खाद प्राइवेट होलसेलर के माध्यम से दुकानदारों को डीएपी वितरण की गई। आज सुबह नौ बजे के बाद साधन सहकारी समितियों व प्राइवेट दुकानों पर डीएपी का वितरण किया जायेगा। यहां वितरण अधिकारी लेखपाल आदि तैनात रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।