Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बदायूंDAP Fertilizer Crisis Continues in Badaun Farmers Protest Over Shortages

समितियों पर खाद का संकट, दुकानों पर चल रहा खेल

बदायूं में डीएपी खाद का संकट अभी भी जारी है, जिससे किसान परेशान हैं। प्रशासन द्वारा वितरण का दावा किया जा रहा है, लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही है। सहकारी समितियों और प्राइवेट दुकानों पर हंगामे हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 26 Nov 2024 02:39 AM
share Share

बदायूं, संवाददाता। डीएपी खाद का संकट काफी दिनों से चल रहा है अभी भी समस्या बरकरार बनी हुई है। खाद के संकट को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार वितरण का दावा किया जा रहा है लेकिन फिर भी किसान भटकते नजर आ रहे हैं। सहकारी समितियों से लेकर प्राइवेट दुकानों तक हंगामा किया जा रहा है। जिसका कारण कि किसान डीएपी खाद मांग रहे हैं लेकिन नहीं मिल रही है। कहीं ओवररेटिंग को लेकर हंगामा है तो कहीं खाद न देने का आरोप लग रहा है। सबसे ज्यादा खेल प्राइवेट दुकानों पर चल रहा है जहां वितरण अधिकारियों की लापरवाही में मनमानी तरीके से डीएपी वितरण की जा रही है।

सोमवार को जनपद भर में डीएपी का वितरण चलता रहा। जनपद की 28 साधन सहकारी समितियों व 200 प्राइवेट दुकानों पर डीएपी का वितरण किया गया है। मगर वितरण के बाद भी दिनभर साधन सहकारी समितियों पर प्राइवेट दुकानों पर किसानों का हंगामा देखने को मिला है। समितियों पर किसानों की भीड़ जुटी रही, दोपहर तक कई जगह समितियों पर डीएपी खाद का वितरण नहीं किया गया तो हंगामा हुआ। फिर वितरण अधिकारियों को बुलाया गया और खाद का वितरण कराया गया। किसानों ने सचिवों पर आरोप लगाये और सचिवों ने कहा कि वितरण अधिकारी के न होने की वजह से डीएपी का वितरण नहीं किया जा रहा था।

इधर प्राइवेट दुकानों पर भी किसानों की काफी भीड़ रही है। सहसवान क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर दिक्कत हुई तो जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह पहुंच गए। उन्होंने सहसवान, दहगवां, जरीफनगर, उस्मानपुर सहित क्षेत्र में निरीक्षण किया। भीड़ वाली प्राइवेट दुकानों पर उन्होंने बैठकर डीएपी खाद वितरण कराया है। जिसके बाद किसानों का आक्रोश कम हुआ। जिला कृषि अधिकारी का कहना है कि जिले में जहां-जहां दुकानों पर डीएपी खाद उपलब्ध है उसका वितरण कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें