बदायूं में द्वारचार पर बिगड़ी बात तो बगैर दुल्हन के लौटी बारात, समझाने के आए बारातियों को मिला ये जवाब
जयमाला के दौरान बात बिगड़ने पर बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। जिसकी इलाके भर में चर्चा हो रही है। ग्रामीणों में चर्चा है, दूल्हे की भाभी जयमाला के दौरान खलनायक बन गईं, जिसकी वजह से लड़की पक्ष ने...
जयमाला के दौरान बात बिगड़ने पर बारात बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। जिसकी इलाके भर में चर्चा हो रही है। ग्रामीणों में चर्चा है, दूल्हे की भाभी जयमाला के दौरान खलनायक बन गईं, जिसकी वजह से लड़की पक्ष ने सात फेरे डालने से इंकार कर दिया। मामला उझानी कोतवाली से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के एक गांव में बरेली जनपद से बारात आई थी। बारात आने पर लड़की पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। दावत व द्वाराचार की रस्में पूरी करने के बाद जयमाल की रस्म पूरी हो रही थी। बताते है, जयमाल के दौरान रस्म के तहत मिले रुपए दूल्हे ने अपनी भाभी को दे दिए थे। बाद में द्वाराचार के वक्त पंडित ने जब दक्षिणा के रूप में दूल्हे की छोटी भाभी से रुपए मांगे तो छोटी भाभी ने दूल्हे की बड़ी भाभी को ही शादी का कर्ताधर्ता बता दिया और कहा कि देवर जी की कमाई पर तो उनका ही हक का है।
इससे लड़की पक्ष के कान खड़े हो गए। लड़की पक्ष ने शादी की बाकी बची रस्मों को रोककर सात फेरे डालने से इंकार कर दिया। जिसके बाद बारात और बारातियों में खलबली मच गई। जैसे तैसे बारातियों की रात कटी। रविवार दोपहर लड़की पक्ष ने शादी समारोह में खर्च किए गए रुपए दूल्हा पक्ष से लेने के बारात को बगैर दुल्हन के ही भेज दिया। इस मामले में कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।