साइबर ठगों ने कारोबारी के खाते से उड़ाई लाखों की रकम
दातागंज के रोहित शर्मा, जो एक फार्मास्यूटिकल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, ने साइबर ठगों द्वारा धोखाधड़ी का शिकार होने की शिकायत की है। उन्होंने अपने दस्तावेज देकर ठगों को विश्वास दिलाया, जिसके बाद...
दातागंज कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अरेला निवासी रोहित शर्मा ने डीजीपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह एक निजी फार्मास्यूटिकल कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर है। उनकी फर्म का खाता दातागंज की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में है। कंपनी के एक अन्य डायरेक्टर राजीव कुमार शर्मा भी हैं। छह महीने पहले जिला इटावा निवासी दीपक कुमार की उनसे मुलाकात हुई थी। दीपक कुमार ने कंपनी का ड्रिस्टीब्यूटर बनाने को कहा। साथ ही अपने परिचितों से मार्केटिंग कराने को कहा। दीपक ने झांसे में लेकर अपने परिचितों से रोहित की बात कराई। कहा कि उनकी कंपनी के प्रोडक्टस अमेजान, अलीबाबा, फिलिप कार्ड पर रजिस्टर्ड कर दिए जाएगी। रोहित ने उन पर विश्वास कर मांगे गए सभी दस्तावेज उन्हें दे दिए। इसके बाद इन लोगों ने आनलाइन आने वाले आर्डर का पेमेंट लेने के लिए खाता संख्या व नेट बैंकिंग और सिम मांगी। उन्होंने अपना खाता संख्या, नेट बैंकिंग और अपने पार्टनर राजीव कुमार शर्मा के खाते में लगी सिम का नंबर दे दिया। इसके बाद उन लोगों ने थोड़े-थोड़े रुपये डालकर टेस्टिंग शुरू की। इसके बाद कई बार उनके खाते में लाखों का भुगतान आने लगा। जिसे वह लोग टेस्टिंग बताकर वापस लेते रहे। इसी बीच बैंक से काल और नोटिस आने लगे। बैंक बुलाया गया।
बैंक जाकर पता चला कि उनके खाते में कई लाख रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका है। जो साइबर ठगों ने किया है। जिसके चलते पुलिस द्वारा उनके खाते होल्ड करा दिए गए हैं। यह सुनकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाना पर शिकायत की। डीजीपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए। अब एसएसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाप दातागंज कोतवाली में धोखाधड़ी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।