Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCyber Criminals Fraudulently Withdraw 26 900 from Bank Account

साइबर ठगों ने युवक के खाते से उठाये 26,900 मुकदमा दर्ज

Badaun News - साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 26,900 निकाल लिए। ठगी का शिकार हुए युवक ने सिविल लाइन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई।सिविल

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSat, 22 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
साइबर ठगों ने युवक के खाते से उठाये 26,900 मुकदमा दर्ज

साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 26,900 निकाल लिए। ठगी का शिकार हुए युवक ने सिविल लाइन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई। सिविल लाइन कोतवाली के आवास विकास के रहने वाले पीड़ित संतोष कुमार वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 जनवरी 2025 को वह अपना कोरियर ट्रैक कर रहे थे। इसी दौरान ठगों ने चालाकी से उनके खाते की जानकारी प्राप्त कर ली और रुपये निकाल लिए। घटना की जानकारी होते ही उन्होंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और ऑनलाइन केस भी दर्ज कराया।

साइबर सेल की जांच में पता चला कि ठगी की गई राशि पंजाब नेशनल बैंक राउलकेला उड़ीसा स्थित एक खाते में ट्रांसफर की गई। जिसका खाताधारक आशीष सिंह है। इसके अलावा आधार और पैन कार्ड की भी जानकारी जुटाई गई है। पुलिस का मानना है कि यह किसी बड़े साइबर ठगी गिरोह का काम हो सकता है। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और साइबर सेल को जांच की जिम्मेदारी सौंपी दी है। पुलिस टीम आरोपी तक पहुंचने के लिए संबंधित बैंक और डिजिटल ट्रांजैक्शन डेटा खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें