Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCultural Program Marks Conclusion of 3-Day Scout Guide Training Camp in Ujhani

छात्राओं ने बसाया तंबुओं का शहर, भारत माता कंपनी सर्वश्रेष्ठ

Badaun News - उझानी में भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। प्रधानाचार्य वीरू ने कहा कि बालिकाएं असफलताओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंMon, 9 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

उझानी। नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज में भारत स्काउट गाइड संस्था के तत्वावधान में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। भारत माता कंपनी सर्वश्रेष्ठ रही। प्रधानाचार्य वीरू ने स्काउट ध्वज फहराया उन्होंने कहा कि बालिकाएं असफलताओं से निराश न हों, हिम्मत न हारें, बल्कि दोगुने उत्साह के साथ मंजिल की ओर बढ़ें, निश्चित सफलता मिलेगी। स्काउट भवन प्रशिक्षण केंद्र से पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि बालिकाएं अपने अंदर आत्मविश्वास जाग्रत करें। चिंतन, चरित्र और व्यवहार में परिवर्तन लाएं। श्रेष्ठ विचार ही श्रेष्ठ कर्मों का आधार बनते हैं। भारत माता गाइड कंपनी प्रथम, मां दुर्गा कंपनी और रानी लक्ष्मीबाई कंपनी द्वितीय, मां लक्ष्मी कंपनी और मीराबाई कंपनी तृतीय रही। जबकि मां संतोषी, राधा कृष्ण, मां पार्वती, मां सरस्वती, पद्मावती, चांद बीबी को सांत्वना पुरस्कार मिला। निर्णायक शिक्षिका वसीम निगहत खानम, सरिता शर्मा, इच्छा तिवारी रहीं। गाइड कैप्टन प्रेमलता शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कुसुम लता, रंजू गौतम, मुस्कान शर्मा, शिल्पी, रोहिला नाज, पूजा, श्यामा, अमीर बानों आदि मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें