प्रत्याशियों के बिस्तरों पर जुटी रही भीड़, कोरोना का डर नहीं
जिले में मतदान को लेकर प्रशासन की खास सख्ती नहीं दिखी है जिसकी वजह से जमकर अव्यवस्थायें फैली। आयोग की गाइड लाइन का सही से पालन नहीं हो पाया है। वहीं...
बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद
जिले में मतदान को लेकर प्रशासन की खास सख्ती नहीं दिखी है जिसकी वजह से जमकर अव्यवस्थायें फैली। आयोग की गाइड लाइन का सही से पालन नहीं हो पाया है। वहीं कोरोना के नियमों का भी पालन नहीं किया गया है, मतदान केंद्रों के आसपास प्रत्याशियों की ही भीड़ मंडराती रहीं वहीं केंद्रों पर सामाजिक दूरी तार तार हुयी।
सालारपुर ब्लाक हो या फिर जगत और दातागंज और उझानी सहित अन्य ब्लाक रहे हों सभी जगह मतदान केंद्रों के बगल में ही प्रत्याशियों के बिस्तरों के पास भीड़ जुटी रही है। गांव और घरों से निकलने वाले वोटरों को घेरते रहे हैं और समझाकर दबाव बनाते रहे हैं। वहीं प्रत्याशियों के बिस्तरों पर दिन भर भीड़ लगी रही है और किसी ने भी कोरोना को लेकर नियमों का पालन नहीं किया है। कोरोना के प्रति सामाजिक दूरी का पालन करना भी भूल गये और मास्क लगाये भी कम नजर आये हैं। प्रत्याशियों के बिस्तरों पर सेनिटाइजर की भी व्यवस्था नहीं की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।