उझानी में छापेमारी, 15 पेस्टीसाइड के सैंपल भरे
जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने उझानी में रसायनों की कालाबाजारी, जमाखोरी और खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों की बिक्री रोकने के लिए 31 दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान 15 पेस्टीसाइड के सैंपल लिए गए और 13...
Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंSun, 22 Sep 2024 01:47 AM
Share
रसायनों की कालाबाजारी, जमाखोरी, अवैध भंडारण एवं खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों की बिक्री/स्टॉक आदि रोकने के लिये जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने उझानी में खाद, बीज की 31 दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पेस्टीसाइड के 15 सैंपल लिये। 13 उर्वरक एवं कीटनाशक विक्रेताओं को नोटिस दिये गये। जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि छापेमारी का सिलसिला जारी रहेगा। नोटिस के माध्यम से जिन दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, वह समय से जवाब पेश करें, संतोषजनक जवाब न मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।