Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsCourt Orders Case Against Four for 6 Lakh Fraud in Binawar Area

जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा छह लाख हड़पे

Badaun News - बिनावर क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अदालत में चार लोगों के खिलाफ 6 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपियों ने जमीन बेचने का झांसा देकर पैसे लिए और बाद में न केवल जमीन देने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंTue, 13 May 2025 04:01 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के नाम पर धोखाधड़ी का मुकदमा छह लाख हड़पे

बिनावर क्षेत्र में छह लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले में न्यायालय के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने पहले जमीन बेचने का झांसा देकर रुपये ऐंठ लिए और बाद में न केवल जमीन देने से मना कर दिया, बल्कि रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी। सिविल लाइंस कोतवाली के कृष्णा पार्क कॉलोनी के रहने वाले सुनील कुमार ने सिविल जज सीडी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दायर कर बताया कि गांव उझौली पगौटिया थाना बिनावर के रहने वाले सग्गन अली, बच्चन अली, पुत्तन अली और अफरोज अली ने पहले 7.5 बीघा जमीन बेची थी।

बाद में जनवरी 2024 में इन्हीं लोगों ने दो बीघा जमीन और बेचने का सौदा किया और किस्तों में कुल छह लाख रुपये ले लिए, लेकिन जमीन का बैनामा नहीं किया। सुनील कुमार ने जब रुपये वापस मांगे तो 24 जनवरी 2025 को गांव जाकर मुलाकात की जहां आरोप है कि सभी अभियुक्तों ने उन्हें धमकाया और जान से मारने की बात कही। सुनील कुमार ने थाने और एसएसपी से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना बिनावर में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें