विधायक आशुतोष, हिमाशुं की अपील में सुनवाई 20 को
Badaun News - एमपी-एमएलए कोर्ट में बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य और अन्य की अपील की सुनवाई अब 20 जनवरी को होगी। शासकीय अधिवक्ता ने बताया कि विपक्षी गण के पते पत्रावली पर उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी।...
एमपी-एमएलए कोर्ट पूनम सिंघल के यहां चल रही बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य व अन्य की अपील में अब सुनवाई 20 जनवरी को होगी। गुरुवार को शासकीय अधिवक्ता सुधीर मिश्रा ने न्यायालय को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया कि अपील की सुनवाई में विपक्षी गण के पते पत्रावली पर उपलब्ध नहीं है। इस कारण गुरुवार को किसी भी विपक्षी गण ने अपनी उपस्थिति पत्रावली पर दर्ज नहीं कराई और सुनवाई नहीं हो सकी। बता दे इसमें बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ,शेखुपुर विधायक हिमांशु यादव, सपा जिलाध्यक्ष अशीष यादव, काजी रिजवान, कैप्टन अर्जुन तथा रचित गुप्ता के विरुद्ध शासन द्वारा अपील की गई है । न्यायालय इसमें अब सुनवाई 20 जनवरी को करेगा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।